भारत की बेटियों ने पहली बार आयोजित आईसीसी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है. भारतीय टीम की इस खिताबी जीत में जिन युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है, उनमें एक नाम उन्नाव के गांव बांगरमऊ रतईपुरवा निवासी ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना देवी का है. इंग्लिश टीम के खिलाफ गेंदबाजी में कहर बरपाने के बाद अर्चना देवी ने ऐसा कैच लपका जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।
भारतीय गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा के 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर अर्चना देवी ने सुपरमैन की तरह कैच लपका और सभी लोगों का दिल जीत लिया. उनके इस शानदार कैच को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अर्चना देवी ने अपनी गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 3 ओवर के कुल कोटे में केवल 17 रन, 2 विकेट (ग्रेस स्क्रिवेंस, नियाम हॉलैंड) लिए और भारत को एक आसान जीत दिलाई। भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है।