सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और इस वीडियो के वायरल होने की वजह भी बेहद खास है. इस वीडियो में दिखाया गया दृश्य बहुत ही मार्मिक है। और लोगों के दिलों को छू लिया। तो पढ़िए हमारा आज का यह आर्टिकल और जानिए क्या है ये वीडियो और क्यों वायरल हो रहा है।

दरअसल ये वीडियो एक शख्स का है और उसके हाथ में एक हिरण है. और यह हिरण कोई साधारण हिरण नहीं है। बल्कि वह हिरण है जिसका शिकार होने वाला था। और जिस मनुष्य ने उसे हाथ में पकड़ा हुआ है, उसी ने अपक्की जान बचाई है। और अपनी जान बचाकर यह हिरण रोने लगा। और उस आदमी की बाहों को गले लगा लिया। मानो वह वहां से जाना ही नहीं चाहता हो।

और हिरण के इस इशारे की वजह से वीडियो वायरल हो गया। अब हर कोई हिरण के उस अंदाज का दीवाना हो गया है. और कई लोगों को तो उन पर दया भी आई। बहुत से लोगों ने उस हिरण से तरह-तरह की बातें कहीं। और सभी ने उस हिरण के लिए अपनी-अपनी राय बताई।

लेकिन लोगों ने न केवल हिरण की बल्कि उस व्यक्ति की भी चर्चा की जिसने उसे बचाया था। हर कोई उन्हें हीरो कहता था। और कहा कि देश को ऐसे और लोगों की जरूरत है. तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएगा। और एक बेहतर राष्ट्र बन पाएंगे। हम उस आदमी को सलाम करते हैं।

LEAVE A REPLY